हरिशंकर परसाई जीवन परिचय
हरिशंकर परसाई जीवन परिचय जन्म – 22 अगस्त 1924 जन्म स्थान – होशंगाबाद , मध्य प्रदेश मृत्यु- 10 अगस्त 1995 हिन्दी के प्रसिद्ध लेखक एवं व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई का जन्म मध्य प्रदेश के जमानी हिशंगाबाद में 22 अगस्त 1924 को हुआ, ये एक कुशल व्यंग्यकार होने के साथ ही हास्य रचनाकार के रूप में प्रसिद्ध हुए इनकी प्रत्येक रचना मन में गुदगुदी करने के साथ ही विभिन्न प्रकार की समाजिक अनुभुतियों का दर्शन कराती है जिसके फलस्वरूप समाज को उचित सामाजिकता का ज्ञान प्राप्त होता है, अपनी रचना को हास्य विधा से जोड़ने के साथ ही सामाजिक पाखंड को ख़त्म करने का पूर्ण प्रयास किया ! इनकी प्राथमिक शिक्षा इनके गावं में स्थित प्राथमिक विद्यालय में संपन्न हुयी, प्रारम्भिक शिक्षा को पूर्ण करने के उपरांत परसाई जी उच्च शिक्षा के लिए नागपुर चले गये और यहीं पर नागपुर विश्वविद्यालय से हिन्दी में परास्नातक (M.A) की उपाधि को धारण किये, और यहीं पर अध्यापन कार्य में लग गए, कुछ दिनों के उपरान्त ही इन्होनें जबलपुर से अपनी पत्रिका वसुधा का प्रकाशन किया किन्तु इनकी इनकी पत्रिका बाजारों में बहुत अच्छी कमायी नहीं कर सकी जिसकी...
Comments
Post a Comment